उत्तराखंड: देवभूमि के ये खिलाड़ी करेंगे राष्ट्रीय नेशनल तैराकी में प्रतिभाग, पढ़िए पूरी खबर
Uttarakhand News: जूनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में नैनीताल से पांच खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे, 16 से 20 जुलाई तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम प्रतिभाग करेगी।
जिसमें अविरल पार्थ, तेजस्विनी शर्मा, प्रभात धपोला, प्रिशा राणा, श्रेय चौहान, राज्यवर्धन नयाल, मेघा सिंह, ओम भंडारी, रजत धपोल, तीसा वर्मा शामिल हैं। उत्तराखंड तैराकी संघ के सचिव सीमा मल्होत्रा ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही टीम मैनेजर संतोषी गुरुरानी हल्द्वानी से 14 जुलाई को तैराकी की टीम लेकर भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगी