उत्तराखंड: देवभूमि की ये बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड चैंपियनशिप में लेगी भाग, दीजिये बधाई

देहरादून: चमोली जनपद की मानसी नेगी ने 20 वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलीट चैंपियनशिप 2022 मैं अपनी प्रतिभा दिखा कर अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडरटेकर कोलंबिया के लिए क्वालीफाई कर लिया है मानसी नेगी ने अपने संघर्षों के साथ आगे बढ़ कर अपने गुरुजनों के सहयोग से आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई है।

गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 मैं मानसी नेगी ने 10 किलोमीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीत कर 1 से 6 अगस्त 2022 कोलंबिया में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर 20 के लिए क्वालीफाई कर लिया है मानसी के कोच अनूप बिष्ट का कहना है कि मानसी बचपन से ही लगन शील और मेहनती है मानसी ने अपनी मेहनत से आज यह मुकाम हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि इन दिनों मानसी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंट विंग की खिलाड़ी है जिन्होंने गुजरात में चल रही बीसवीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलीट चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर वॉक रेस 49 मिनट 54 सेकंड में पार कर स्वर्ण पदक जीता है और स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई भी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी ने सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाकर करवाया गौरवान्वित, बधाई तो बनती है ।

मानसी 1 से 6 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली बार भाग लेंगी उन्हें मानसी की लगन और मेहनत को देखते हुए लगता है कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक बड़ा मुकाम हासिल करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 28 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम, पढ़िए पूरी खबर !

uk positive news की ओर से मानसी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।