Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड:देवभूमि के इस गाँव के ग्रामीणों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, कलयुग मे भी दिखाई नेक दिली

Uttrakhand News: आज इंसान इस हद तक स्वार्थी हो गया है कि खुद के भले के अलावा उसे कुछ भी लेना देना नही रहा । आपने अक्सर देखा होगा कि सड़क पर जब कभी कोई अनहोनी या हादसे होते है , एक्सीडेंट का रूप में तो बहुत से लोग दूर खड़े होकर तमाशा देखते है । कई लोग तो ऐसे भी है जो घायल होए लोगों का वीडियो बनाते हैं बजाय घायल को मेडिकल चिकित्सा दिलाने के या हॉस्पिटल ले जाने के ।

इंसान का इंसान के प्रति दया भाव खत्म हो रहा है । यदि वीडियो बनाने की जगह घायल को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया जाए तो उसकी जान बच सकती है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अब यहां मिलेगा सस्ता पौष्टिक घर जैसा खाना

आज के इस कलयुग दौर से बिल्कुल अगल देवभूमि के उत्तरकाशी के सर बडियार पट्टी के डिगाड़ी ग्राम के कुछ ग्रामीणों ने इंसानियत और नेक दिली का ऐसा उदहारण पेश किया है जो तारीफ के काबिल है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि की बेटी कंचन नेगी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया राज्य का मान

ग्रामीणों के इस सराहनीय कार्य से ऐसे लोगो को सीखना चाहिए जो बस खुद का स्वार्थ देखते हैं , खुद का फायदा ढूढ़ते हैं ।

दरसअल उत्तरकाशी के सर बडियार पट्टी के दिगाड़ी ग्राम में रहने वाली महिला शकुंतला देवी( 52) का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने के कारण वो चल कर अस्पताल तक जाने में असमर्थ थी ।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ की बेमिसाल परंपरा है हरेला, क्यों मनाया जाता है, क्या है महत्व जानें…

ऐसे बुरे समय मे शकुन्तला के गावँ के कुछ लोग मदद के लिए आगे आये । उन्होंने शकुंतला को डंडी – कंडी पर बिठा कर आठ किलोमीटर तक पैदल उपचार के लिए बड़कोट अस्पताल पहुँचाया।

हालांकि शकुंतला की हालत को देखते हुवे वहां के डॉक्टरों ने उन्हें देहरादून के हायर सेंटर में रेफर किया है ।

गाँव के लोगो की इस नेक दिली की हर तरफ चर्चा हो रही है ।