उत्तराखंड:देवभूमि के इस गाँव के ग्रामीणों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, कलयुग मे भी दिखाई नेक दिली

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand News: आज इंसान इस हद तक स्वार्थी हो गया है कि खुद के भले के अलावा उसे कुछ भी लेना देना नही रहा । आपने अक्सर देखा होगा कि सड़क पर जब कभी कोई अनहोनी या हादसे होते है , एक्सीडेंट का रूप में तो बहुत से लोग दूर खड़े होकर तमाशा देखते है । कई लोग तो ऐसे भी है जो घायल होए लोगों का वीडियो बनाते हैं बजाय घायल को मेडिकल चिकित्सा दिलाने के या हॉस्पिटल ले जाने के ।

इंसान का इंसान के प्रति दया भाव खत्म हो रहा है । यदि वीडियो बनाने की जगह घायल को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया जाए तो उसकी जान बच सकती है ।

आज के इस कलयुग दौर से बिल्कुल अगल देवभूमि के उत्तरकाशी के सर बडियार पट्टी के डिगाड़ी ग्राम के कुछ ग्रामीणों ने इंसानियत और नेक दिली का ऐसा उदहारण पेश किया है जो तारीफ के काबिल है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(बड़ी खबर) मोबाइल फूड वैन स्वामियों के लिए खबर, लाइसेंस को लेकर आई अपडेट

ग्रामीणों के इस सराहनीय कार्य से ऐसे लोगो को सीखना चाहिए जो बस खुद का स्वार्थ देखते हैं , खुद का फायदा ढूढ़ते हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  Bageshwar News-(बेस्ट ऑफ लक) राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा में इन 3 शिक्षिकाओं का हुआ चयन

दरसअल उत्तरकाशी के सर बडियार पट्टी के दिगाड़ी ग्राम में रहने वाली महिला शकुंतला देवी( 52) का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने के कारण वो चल कर अस्पताल तक जाने में असमर्थ थी ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : देवभूमि के इस उभरते हुए क्रिकेटर को दीजिए बधाई, रणजी ट्रॉफी में 50 विकेट लेने वाले दूसरे उत्तराखंडी बने

ऐसे बुरे समय मे शकुन्तला के गावँ के कुछ लोग मदद के लिए आगे आये । उन्होंने शकुंतला को डंडी – कंडी पर बिठा कर आठ किलोमीटर तक पैदल उपचार के लिए बड़कोट अस्पताल पहुँचाया।

हालांकि शकुंतला की हालत को देखते हुवे वहां के डॉक्टरों ने उन्हें देहरादून के हायर सेंटर में रेफर किया है ।

गाँव के लोगो की इस नेक दिली की हर तरफ चर्चा हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *