उत्तराखंड: वायरल हुए उत्तराखंड के रनिंग बॉय के घर पहुंची प्रशासन की टीम

Uttarakhand News: उत्तराखंड का रनिंग बॉय प्रदीप मेहरा अब पूरी दुनिया में जाना जा रहा है । दुनिया भर के तमाम लोग प्रदीप के बारे में बातें कर रहे हैं और उसके संघर्ष को सलाम कर रहे हैं।

प्रदीप मेहरा वही वायरल बॉय है जोकि नोएडा की सड़कों पर रात के 12:00 बजे निर्देशक और वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी को दौड़ता हुआ मिला। विनोद का बड़ा भाई पंकज मेहरा भी एक निजी कंपनी में कार्य करता है।

प्रदीप मेहरा के वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड में उनके घर पर प्रशासन की पूरी टीम पहुंची है। प्रशासन की टीम ने उनके माता-पिता से मुलाकात की उनके हालातों का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भी सामने आया ज्योति मौर्य जैसा मामला, पति धरने पर बैठा

प्रदीप मेहरा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में चौखुटिया के रहने वाले हैं और प्रदीप के बड़े भाई पंकज मेहरा भी प्रदीप के साथ नोएडा में काम करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अनोखा करवाचौथ: एक पति..दो पत्नियां, एक साथ की पूजा, पहली परिवार तो दूसरी मोहब्बत की निशानी

जिला प्रशासन की ओर से चौखुटिया के तहसीलदार हेमंत मेहरा और राजस्व उपनिरीक्षक शेखर आर्य प्रदीप मेहरा के गांव पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदीप के घरवालों से मुलाकात करके उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी ली।

प्रदीप मेहरा का परिवार बहुत अधिक गरीबी से गुजर रहा है। इसके चलते ही प्रदीप अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए और पिछले साल अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़कर उन्हें नोएडा के किसी निजी फूड कंपनी में नौकरी करनी पड़ी। प्रदीप की मां बीमार है उनका इलाज चल रहा है प्रदीप के वीडियो वायरल होने की बात की जानकारी उनके पिता को उनके आसपास के लोगों ने दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(Weather Alert) 28 जनवरी तक yellow और orenge अलर्ट, यहां होगी बारिश और बर्फबारी

आगे प्रदीप के माता पिता यही कामना है कि उनके बच्चे अपने भविष्य में कुछ अच्छा काम करें अपने सपनों को पूरा करें।