उत्तराखंड :पवनदीप राजन और अरुणिता का रोमांटिक SONG मंजूर दिल…देखें Video…
Uttarakhand News: इंडियन आइडल 12 में धमाल मचाने के बाद से ही पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं । एक बार फिर अब दोनों अपने फैन्स का दिल जीतने आये है। अपना पहला म्यूजिक वीडियो मंजूर दिल लेकर आये है। इस गाने में दोनों की लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यह गीत रिलीज हो चुका है। जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है। उत्तराखँड के एक छोटे से जिले से निकले पवनदीप राजन ने पूरे देश में धमाल मचाया है। हर दिन उनके फैंस बढ़ते जा रहे है।
पवनदीप राजन बताते है कि यह गीत सचमुच उनके दिल के काफी करीब है, इसलिए नहीं कि उनका पहला सिंगल है। अरुणिता संग भी पहला युगल गीत है, बल्कि इसलिए कि एक कम्पोजर संगीतकार के रूप में भी यह प्रथम प्रस्तुति है। यह रोमांटिक मेलोडियस गीत है जिसमें हमारी गायिकी के अलावा हमारी लव केमिस्ट्री भी खूब पसंद आयेगी। इस रोमांटिक गीत में भरपूर भावनात्मक लगाव दर्शाना आवश्यक था जो मुश्किल तो था, पर, हमने ईमानदारी से सब बेहतर तरीके से कर डाला।