उत्तराखंड- पहाड़ के पवन ने किया कमाल, इस परीक्षा में प्राप्त की 59 वी रैंक
Bageshwar News- बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील के पवन बिष्ट ने Leet परीक्षा में आल इंडिया में की 59 रैंक हासिल की । आपकों बता दें की पवन बिष्ट पुत्र पदम बिष्ट निवास कपकोट चिराबगड के रहन वाले हैं, पवन बिष्ट इन दिनों दिल्ली नोएडा में Leet की कोचिंग कर रहे थे, कुछ दिन पहले वो देहरादून में एग्जाम देने गये थे, जिसका रिजल्ट आया, यहां उन्होंने पूरे इंडिया में 59 रैंक प्राप्त की ।
पवन की प्राथमिक शिक्षा शिशु मंदिर भराड़ी में, इसके बाद इंटरमिडिएट की शिक्षा विवेकानंद हिचौडी में की, पवन ने हाईस्कूल व इंटर में प्रथम स्थान में पास किया है । पवन ने इंटर के बाद द्वाराहाट से कंप्यूटर साइंस से पॉलिटेक्निक किया । वर्ष 2020 में पवन को वर्तमान में संत लोकपाल इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी पंजाब में चयन हुआ है । पवन के पिताजी पदम सिंह वाहन चालक हैं वे माता पुष्पा बिष्ट ग्रहणी है और पवन तीन भाई बहन हैं । पवन की सबसे बड़ी बहन दिव्या बिष्ट ने सुशीला तिवारी से बीएससी नर्सिंग की जो वर्तमान समय में बेरीनाग सीएचसी में तैनात है । पवन के बाद छोटा भाई राजेंद्र बिष्ट इंटर की पढ़ाई पूरी कर सेना की तैयारी कर रहे हैं । पवन के चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है सभासद तनुज तिरूवा ने पदम बिष्ट से मिलकर बधाई दी।