Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड: दिवंगत अंकिता भंडारी के माता- पिता की आंखे बेटी को याद कर हुईं नम, सीबीआई जांच की करी मांग ।

ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में बेटी के परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को माता-पिता ऋषिकेश में कोयलघाटी स्थित युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से आयोजित धरने में शामिल हुए। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता भी धरने पर बैठे। उनका कहना है कि उन्हें एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है। आज धरने के दौरान बेटी को याद कर अंकिता के मां के आंसू भी छलक पड़े।

दोनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि घटना के अगले ही दिन सबूत नष्ट कर दिए गए थे। जब साक्ष्य ही खत्म हो गए तो आरोपियों को कठोर सजा कहां से मिलेगीउन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने भी आरोपियों को सजा दिलाने का भरोसा दिया था मगर अबतक कुछ नहीं हो सका है। गौरतलब है कि अंकिता की गुमशुदगी के मामले में 23 सितंबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में अंकिता का शव बरामद हुआ था।