उत्तराखंड: पति – पत्नी ने ऐसे फेरा लाखों लोगों के सपनों में पानी, पढ़िए पूरी खबर।
देहरादून: आठ जनवरी को आयोजित हुआ पटवारी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इसकी पुष्टि हो गई है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने इसकों लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हुआ है। एसटीएफ ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
UKPSC ने परीक्षा का आयोजन कराया था। हरिद्वार के कनखल थाने में दर्ज हुआ मुकदमा। कुल 35 छात्रों ने परीक्षा पेपर खरीदा था। संजीव चतुर्वेदी से एसटीएफ ने साढ़े 22 लाख रुपए भी बरामद किए। UKPSC के सेक्शन ऑफिसर (अति गोपन) संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के माध्यम से पेपर आउट कराया था