उत्तराखंड: हल्दुचौड़ के वैभव ने किया कमाल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में वैज्ञानिक पद पर हुए चयनित, दीजिये बधाई


Uttarakhand News: हल्दूचौड़ के दीना गांव निवासी स्वर्गीय भरत नंदन जोशी के सुपुत्र वैभव जोशी का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त मेधावी छात्र वैभव की कामयाबी पर क्षेत्र में खुशी व्याप्त है।

वैभव वर्तमान में अपनी माता श्रीमती उमा जोशी के साथ पंतनगर में रहते हैं।

श्रीमती उमा जोशी पंतनगर यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के डिस्पैच सेक्शन में कार्यरत हैं। वैभव जोशी लालकुआं निवासी कांग्रेस नेत्री श्रीमती बीना जोशी के भतीजे हैं । क्षेत्रवासियों ने श्रीमती बीना जोशी तथा उनके पति शेखर जोशी को दूरभाष पर वैभव की कामयाबी पर शुभकामनाएं दी है तथा शीघ्र ही वैभव के स्वागत में समारोह करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि की सड़कों पर सरपट दौड़ती नजर आएंगी 600 सीएनजी बसें, किराया भी होगा बहुत कम

uk positive news की ओर से वैभव और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई ।