उत्तराखंड- पहाड़ की बेटी ने फिर किया कमाल, इस शो में पहुंची ग्रैंड फिनाले में
Tihri News- देवभूमि की बेटियां दिन प्रतिदिन अपना नाम कमा रही हैं शिक्षा के क्षेत्र में हो खेल के क्षेत्र में या फिर मनोरंजन के क्षेत्र में हर जगह बेटियां अब समाज का और राज्य का नाम रोशन करने लगी है ऐसी ही एक खुशखबरी टिहरी गढ़वाल से है जहां देवभूमि की बेटी सरस्वती सेमवाल दूरदर्शन में चल रहे डांस शो में ग्रैंड फिनाले मैं पहुंच चुकी है।
बचपन से ही नृत्य में रुचि रखने वाली सरस्वती का चयन दूरदर्शन के शो के ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है। सरस्वती, दूरदर्शन पंजाबी “किसमें कितना है दम” रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित हुई है यह शो नृत्य आदि क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को तलाशता और तराशता हैं। बरहाल फाइनल के दौर के लिए चुने जाने के लिए देवभूमि से सरस्वती से मोबाइल का नाम आने पर पिता राकेश सेमवाल गदगद हैं साथ ही उनके जिले टिहरी गढ़वाल में भी खुशी की लहर है।