उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी तनुजा गणतंत्र दिवस परेड में होंगी शामिल
Uttarakhand News : पहाड़ की की बेटी तनुजा खाती जो कि LSM महाविद्यालय की msc फस्ट सेमेस्टर की छात्रा है ,उनका चयन स्वतंत्र दिवस परेड 2022 के लिए हुआ है।
इससे पहले भी तनुजा खाती बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बिहार मैं गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रतिभाग का चुकी है।
जानकारी के मुताबिक तनुजा खाती का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से हुआ है । तनुजा अपनी इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं और इसका श्रेय व अपनी माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं ।