उत्तराखंड: इस तिथि को होगी घोषित इस पवित्र धाम के कपाट खोलने की तिथि!

14 फरवरी बसंत पंचमी को नरेंद्र नगर में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि होगी घोषित।

श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा 2024 के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने ज्योतिष संजय डिमरी को पाखी नामित किया है। ज्ञातव्य हो कि परम्परा केअनुसार बसंत पंचमी के धार्मिक पर्व पर जोशीमठ से भगवान श्री बदरी विशाल का तेलकलश-गाडूघडा टिहरी नरेश राज दरबार नरेंद्र नगर पंहुचाया जाता है। धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने बताया कि 11 फरवरी को जोशीमठ से पाण्डूकेशर 12 फरवरी को पाण्डूकेशर से पूजा अर्चना करने के पश्चात लक्ष्मी-नारायण मंदिर डिम्मर 13 फरवरी को लक्ष्मी-नारायण मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात ऋषिकेश पहुंचेगी व 14 फरवरी बसंत पंचमी को टिहरी नरेश के राज दरबार नरेंद्र नगर में श्री बद्रीनाथ तेलकलश-गाडूघड़ा की मौजूदगी में राजा मनुजेंन्द्र शाह बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित करेंगें।