उत्तराखंड: उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने भाव पूर्वक मनाया मातृत्व दिवस , बच्चों द्वारा पेश किए गए रंग रंगा कार्यक्रम
Uttarakhand News: आज दिनांक 28 मई 2022 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली रायपुर देहरादून में मातृत्व दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिसमे गढवाली नृत्य, माँ पर समूह गीत, नाटक, अंग्रेजी गीत आई लव यू मम्मा व विभिन्न गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में माताओं को आमंत्रित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में माताओं ने उपस्थिति दी।इस कार्यक्रम मे बच्चों के द्वारा बनाई गई विभिन्न क्राफ्ट को प्रदर्शनी के रूप में प्रस्तुत किया गया। माताओं के द्वारा म्यूजिकल चेयर और लेमन स्पून रेस में प्रतिभाग किया गया ।
प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाली माताओं को क्राउन , बेस्ट माता का शैश और पुरस्कार वितरित किए गए। लेमन स्पून रेस में प्रथम रश्मि पंवार व द्वितीय स्थान पर नीतू राणा रही। जबकि म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान मधु मनवाल एवं द्वितीय स्थान नीतू राणा ने प्राप्त किया।
कायर्क्रम का संचालन श्री राके
कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश बिष्ट द्वारा सुन्दर तरीके से किया गया। श्री प्रदीप बहुगुणा जी व नीतू सिंह द्वारा सुन्दर कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम मे पिंकी पंवार, अनीता पुंडीर, अनीता बडोनी, पुष्पा चौहान, एम.पी सेमवाल, भारती यादव, उत्तम सिंह यादव ,उदय चंद, भुवन चंद पुरोहित, महेन्द्र गुसाईं राकेश रौथान, नत्थी लाल मैठानी, अनिरुद्ध मंमगाई, विनय मोहन राणा एल.टी व्यायाम, प्रीती ठाकुर आदि मौजूद रहे। सभी माताओं ने कार्यक्रम की सराहना की।