उत्तराखंड: रुद्रपुर से अयोध्या के लिए शुरू हुई स्लीपर AC बस सेवा,एक कॉल से बुक करें अपनी यात्रा
Uttarakhand News : आजकल का दौर आधुनिक है। वो जमाने अब पीछे रह गए जब बस में यात्रा करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। अब तो एक कॉल से यात्रा बुक हो जाती हैं। इसी कड़ी में रुद्रपुर शहर से अयोध्या, गोरखपुर आदि जगहों को जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब रुद्रपुर से करीब सात बड़े शहरों के लिए स्लीपर एसी बस सेवा शुरू हो गई है।
बता दें कि बालाजी टूरिस्ट ने रुद्रपुर से एक बस सीट एवं स्लीपर एसी बस सेवा रुद्रपुर से शुरू की है। ये बस रोजाना शाम को 06 बजे रुद्रपुर से लखनऊ होते हुए फैजाबाद, अयोध्या, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, सलेमपुर को जाएगी। बस स्टैंड से रवाना होने वाली इस बस के लिए बुकिंग कॉल द्वारा भी की जा सकती है।
इसके अलावा रुद्रपुर से दिल्ली जाने वालों के लिए भी खुशखबरी है। बालाजी टूरिस्ट ने दिल्ली के लिए भी ऐसी बस सेवा की शुरुआत की है। दरअसल रुद्रपुर से दिल्ली आनंद विहार के लिए रोजाना सीट एवं स्लीपर एसी बस रात 10.30 बजे से निकट बस स्टैंड से जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप 9917374571 पर संपर्क कर सकते हैं