उत्तराखंड: वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे को मिला आनंद श्री सम्मान!गर्व के पल !

हल्द्वानी। पिघलता हिमालय के संस्थापक सम्पादक व कथाकार स्व. आनन्द का 12वां स्मृति व सम्मान समारोह में हिमालय का लोक जीवन पर प्रभाव एवं लला जसुली विषय पर होने वाले सेमिनार के
साथ 12 विशिष्ट जनों को आनन्दश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर स्व. उप्रेती व दानवीरांगना जसुली बूढ़ी शौक्ययाणी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। हिमालय संगीत शोध समिति के कलाकार अंकिता जोशी, मनीषा मेहता, ममता पांडे व साथियों ने स्वागत गीत वंदना प्रस्तुत की। बाल कलाकार गर्वित कांडपाल, तन्मय लोहनी, दक्ष तिवारी व साथियों ने बसंत गीत की सामुहिक प्रस्तुति दी। आयोजन सचिव डा. पंकज उप्रेती, संरक्षक फली सिंह दताल, आचार्य धीरज उप्रेती ने अतिथियों का स्वागत किया।

विपिन चन्द्र पांडे व भुवनेश विराट के संचालन में हुए सेमिनार में शोध पत्र वाचन के बाद आधार वक्ता गंगा सिंह पांगती ने कहा हिमालय की लोक परम्परा को विकृत न करें। श्री पांगती ने कथाकार उप्रेती के योगदान के साथ ही जसुली शौक्याणी का उल्लेख करते हुए भारत तिब्बत व्यापार और पड़ाव पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बागेश्वर मेले और पड़ाव के दस्तावेजों के साथ प्राचीन परम्परा और धरोहरों को बचाने की अपील की

आनन्दश्री सम्मान इन्हें मिला-

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से धारचूला के लिए 11 साल बाद दौड़ेगी केमू बस

वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडेय , प्रधान आयकर आयुक्त नरेन्द्र सिंह जंगपांगी, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा. आनन्द सिंह उनियाल, नाकुरी पट्टी के समाजसेवी गंगा सिंह पांगती, शौका संस्कृति को समर्पित पूजा जंगपांगी बागेश्वर, रं संस्कृति को समर्पित अंजलि बोनाल लखनऊ, पर्वतीय संस्कृति में सक्रिय भूपाल सिंह बिष्ट बरेली, लोक गीत संगीतकार पूरन सिंह दानू बरेली, अमित उप्रेती ।