उत्तराखंड : कोटद्वार के रोहित का हुआ international कंपनी में चयन, जानिए कितने का है पैकेज

Uttarakhand News:आईआईटी गुवाहाटी के कंप्यूटर साइंस के छात्र रोहित नेगी को इंटरनेशनल कंपनी की ओर से 2.05 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है। कोटद्वार भाबर के रामदयालपुर गांव निवासी रोहित नेगी आईआईटी गुवाहाटी में कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं।

रोहित ने 12वीं तक की पढ़ाई एमकेवीएन स्कूल से की। बाद में उन्होने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। रोहित ने अपने पहले ही प्रयास में 202वीं रैंक हासिल की थी। रोहित पढ़ने में मेधावी रहा है। कक्षा में गूढ़ विषयों की जानकारी रखना रोहित का शौक रहा है ।

आईआईटी गुवाहाटी के प्लेसमेंट एंड इंटरनशिप सेल के इंचार्ज प्रो. अभिषेक कुमार और को-आर्डिनेटर स्मिता सक्सेना ने बताया है कि कालेज में कैंपस सिलेक्शन के दौरान पहले ही दिन रोहित नेगी का चयन एक इंटरनेशनल कंपनी के लिए हुआ है, जिसमें कंपनी द्वारा उसे 2.05 करोड़ का पैकेज ऑफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रोडवेज बसों में जुलाई से लागू होगी विशेष प्रोत्साहन योजना, जानिए क्या है यह प्रोत्साहन योजना

किसान परिवार के तालुक रखने वाले रोहित नेगी के पिता रमेश नेगी और सरिता नेगी उनकी सफलता से बेहद खुश हैं। रोहित का परिवार कोटद्वार-भाबर के रामदयालपुर में रहता है। रोहित के चयन से उसके पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है।