उत्तराखंड:देवभूमि के जुबिन नौटियाल का सॉन्ग Dil Galti Kar Baitha Hai रिलीज, यू-ट्यूब पर पहले दिन ही हुआ ट्रेड

बॉलीवुड :पहाड़ के लाल सिंगर जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘दिल गलती कर बैठा है’ रिलीज हो गया है. इस गाने में मौनी रॉय, जुबिन, गुरमीत चौधरी, हिमांश कोहली और करिश्मा नजर आ रही हैं. जुबिन और मौनी की रोमांटिक केमिस्ट्री शानदार लग रही हैं. इस गाने के लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. पिछले काफी समय से गाने की चर्चा हो रही है. यह गाना यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. कुछ ही घंटों में इस गाने को अबतक 12,704,925 व्यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है.

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस म्यूजिक वीडियो के रिलीज होने की जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘हमारे लेटेस्ट गाने #DilGaltiKarBaithaHai को देखने के बाद भावनाओं का आनंद लें. गाना रिलीज कर दिया गया है, अभी ट्यून इन करें.’ मौनी के इस वीडियो पर अब तक 1.2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने का म्यूजिक मीड ब्रोस ने दिया है। वहीं सिंगर जुबिन नौटियाल हैं और इसके लीरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *