उत्तराखंड: संतो ने किया समर्थन अवैध मदरसों पर कार्यवाही का !

उत्तराखंड सरकार द्वारा पूरे प्रदेश भर में अवैध मदरसों पर की जा रही कार्यवाही पर संतो ने धामी सरकार का समर्थन करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार को यह मुहिम ओर सख्ताई के साथ कि जानी चाहिए साथ ही चेताया कि इसका हाल पहले शुरू हुई वैरिफिकेशन ड्राइव की मुहिम की तरह नही होना चाहिए, जिसको बीच मे ही छोड़ दिया गया।
शाम्भवी आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई यह मुहिम बहूत ही सराहनीय है क्योंकि ये अवैध मदरसे ही आतंकवाद की जननी है, रही बात विपक्ष ओर खास तौर पर कांग्रेस की तो वे आज इस्लामिक पार्टी बन गई है, ओर उनके वरिष्ठ ने हरीश रावत की तो उनका खुद का पैर तो कब्र में है और वे मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण प्रदेश के भविष्य की भयावय स्तिथि को नही समझ रहे है, प्रदेश सरकार की यह अवैध मदरसों पर की जा रही कार्यवाही काबिले तारीफ है।
tbknf7