Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड: रोडवेज बसों में जुलाई से लागू होगी विशेष प्रोत्साहन योजना, जानिए क्या है यह प्रोत्साहन योजना

Uttarakhand News: उत्तराखंड रोडवेज द्वारा चालक परिचालकों के लिए एक स्पेशल प्लान बनाया गया है। यह विशेष प्रोत्साहन योजना 1 जुलाई से लागू होगी। बता दें कि इस योजना के तहत अगर बस लक्ष्य से अधिक कमाई करती है तो चालक व परिचालकों को निर्धारित वेतन से ज्यादा धनराशि दी जाएगी।

गौरतलब है कि अगर बस 1 महीने में 95% से अधिक यात्रियों के साथ यात्रा करती है तो निर्धारित लक्ष्य से अधिक आय में से चालकों, परिचालकों को 10-10 फीसदी राशि मिलेगी। जबकि 95 फीसदी तक यात्रियों के यात्रा करने पर चालक व परिचालकों को निर्धारित लक्ष्य से अधिक आय में से आठ फीसदी राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- के के पांडेय को मिलेगा प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड, बधाई

जानकारी के अनुसार यह योजना एसी जनरथ और साधारण अनुबंधित बसों में केवल परिचालकों पर लागू होगी. जबकि वॉल्वो में इस योजना का पालन नहीं किया जाएगा। महाप्रबंधक दीपक जैन ने आदेश जारी कर जुलाई से इस विशेष प्रोत्साहन योजना को लागू करने की बात कही है।