उत्तराखंड- एक से बढ़ कर एक पहाड़ी हिट गीत ला रहा RMP MUSIC चैनल, लीजिए आनंद
देवभूमि की पहचान जितनी यहां के लोक कला साहित्य और प्राकृतिक सौंदर्य से है उतनी ही यहां के लोग संगीत से भी है इसीलिए उत्तराखंड के लोकगीत विदेशों तक गाए जाते हैं। उत्तराखंड का गीत संगीत अगर आप पसंद करते हैं तो एक और म्यूजिक चैनल अब आपके लिए नए नए गीत संगीत लेकर आएगा, लोक गायक रमेश मोहन पांडे के आरएमपी म्यूजिक ने हाल ही में तेरी खुटी सलाम और लाल बिंदुली गीत लेकर आया है जिसे रमेश मोहन पांडे और माया उपाध्याय और जितेंद्र तोमक्याल और पूनम बर्थवाल ने गाया है।
गायक रमेश मोहन पांडे ने बताया कि उनके यूट्यूब चैनल आरएमपी म्यूजिक से आने वाले समय में कई और धमाकेदार पहाड़ी गीत रिलीज होंगे फिलहाल तेरी खुटी सलाम और लाल बिंदुली गीत को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। इससे पूर्व रमेश मोहन पांडे का भानुली गीत बेहद चर्चा में रहा और दर्शकों ने उसे बेहद पसंद किया।