उत्तराखंड: यहां राहगीरों ने बचाई चालक की जान, चालक को दिया जीवनदान!
हल्द्वानी: जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी-अभी गौलापार हल्द्वानी मार्ग पर एक कार सड़क हादसा हो गया। हादसा गौलापार बाईपास रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास हुआ। यूपी नंबर (21 एएक्स 2045 ) की आई-20 कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई।
कार में सवार चालक साकिब सिद्दीकी निवासी लाइन नंबर 08 आज़ाद नगर हल्द्वानी को स्थानीय लोगों को कार से निकाला और हॉस्पिटल भेजा। घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालात ठीक है। ये हादसा कार के तेज होने की वजह के चलते हुआ। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, गनीमत रही कि चालक को केवल हल्की चोटे आई। इस मार्ग पर ट्रैफिक कम रहता है और आमूमन लोग तेज गति में ही वाहन चलाते हैं।