उत्तराखंड : गणतंत्र दिवस 2022 की परेड में शामिल हुए पिथौरागढ़ धारचूला के प्रकाश सिंह रावत, दीजिये बधाई

Uttarakhand News : आज उत्तराखंड के युवा न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी सफलता और प्रतिभा के कारण छाए हुए है।

उत्तराखंड में लगभग 75 परसेंट युवा इंडियन आर्मी की सेवा में जाना चाहता है और यहां के अधिकतर युवा इंडियन आर्मी में शामिल होकर अपने देश की सेवा में लगे हुए हैं।

देश की रक्षा में लगे हुए , दिन-रात सरहद पर रहने वाले , अपने घर परिवार को छोड़कर देश की सेवा में लगे हुए ऐसे ही एक आर्मी के जवान से हम आपको रूबरू कराने जा रहें हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भी सामने आया ज्योति मौर्य जैसा मामला, पति धरने पर बैठा

प्रकाश सिंह रावत जो कि मूल रूप से पिथौरागढ़ तहसील धारचूला के बलवाकोट लेक ग्राम के रहने वाले हैं । प्रकाश इंडियन आर्मी में SF pera कॉमंडो हैं । आज गणतंत्र दिवस 2022 के मौके पे प्रकाश दिल्ली में आर्मी परेड में शामिल हुए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – विभिन्न विभागों व सस्थानों में आई भर्ती, नोटिफिकेशन

प्रकाश को बचपन से ही आर्मी में जाने का शौक था । देश सेवा के भाव से ही उन्होंने इंडियन आर्मी की तैयारी की और उन्हें इसमें सफलता हासिल हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – (बड़ी खबर) सुरंग भू-धसाव मामले में अपडेट, मजदूरों से इतने मीटर दूर रेस्क्यू टीम

प्रकाश की इस सफलता से जहां उनके परिजनों में खुशी छाई है वही उनके ग्राम में भी खुशी का माहौल है।

यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से प्रकाश को बधाई ।