उत्तराखंड : गणतंत्र दिवस 2022 की परेड में शामिल हुए पिथौरागढ़ धारचूला के प्रकाश सिंह रावत, दीजिये बधाई

Uttarakhand News : आज उत्तराखंड के युवा न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी सफलता और प्रतिभा के कारण छाए हुए है।

उत्तराखंड में लगभग 75 परसेंट युवा इंडियन आर्मी की सेवा में जाना चाहता है और यहां के अधिकतर युवा इंडियन आर्मी में शामिल होकर अपने देश की सेवा में लगे हुए हैं।

देश की रक्षा में लगे हुए , दिन-रात सरहद पर रहने वाले , अपने घर परिवार को छोड़कर देश की सेवा में लगे हुए ऐसे ही एक आर्मी के जवान से हम आपको रूबरू कराने जा रहें हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  लोककला- कुमाऊं की पारंपरिक कला को संवारने में जुटी पहाड़ की बेटी, ऐपण कला से गुंजन ने बनाई नई पहचान

प्रकाश सिंह रावत जो कि मूल रूप से पिथौरागढ़ तहसील धारचूला के बलवाकोट लेक ग्राम के रहने वाले हैं । प्रकाश इंडियन आर्मी में SF pera कॉमंडो हैं । आज गणतंत्र दिवस 2022 के मौके पे प्रकाश दिल्ली में आर्मी परेड में शामिल हुए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – यहां प्लेटफार्म में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

प्रकाश को बचपन से ही आर्मी में जाने का शौक था । देश सेवा के भाव से ही उन्होंने इंडियन आर्मी की तैयारी की और उन्हें इसमें सफलता हासिल हुई।

यह भी पढ़ें 👉  शाबाश बेटियों: पंतनगर विश्वविद्यालय की ये होनहार छात्राएं आईटीसी में हुई चयनित, बधाई तो बनती है

प्रकाश की इस सफलता से जहां उनके परिजनों में खुशी छाई है वही उनके ग्राम में भी खुशी का माहौल है।

यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से प्रकाश को बधाई ।