उत्तराखंड- पवन पहाड़ी का अभिनय Youtube पर छाया, लॉन्च हुआ बाना परुली.. देखिए वीडियो
उत्तराखंड की ये आवाज “दादी दादी दादी मैं छू पवन पहाड़ी” , ये लाइन उत्तराखंड के बच्चे बच्चे की जुबान पर आज सुना जा सकता है। अपने कॉमेडी और ब्लॉग के जरिए पहाड़ युवाओं के दिलों में राज करने वाले पवन पहाड़ी का कॉमेडी और ब्लॉग्स के बाद अभिनय के क्षेत्र में आगाज हो गया है।
पवन पहाड़ी का पहला गीत बाना परुली रिलीज हो गया है। यूट्यूब पर पहाड़ी गीत के रिलीज होते ही सोशल मीडिया में इस गीत की धूम मच गई है। पवन पहाड़ी के लाखों फैंस बड़ी बेसब्री से उनके इस गीत का इंतजार कर रहे थे। कॉमेडी और ब्लॉग बनाकर उत्तराखंड की जनता के दिलों में राज करने वाले पवन पहाड़ी को अब अभिनय के क्षेत्र में देखकर लोग खूब सराह रहे हैं।