उत्तराखंड: यहां बीड़ी पीने से मना करने पर यात्री पर किया चाकू से हमला, पढ़िए पूरी खबर!
अल्मोड़ा के भिकियासैंण-भतरौंजखान मोटर मार्ग में बस में सवार एक युवक ने यात्री को बीड़ी पीने से मना किया तो युवक ने यात्री पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बस में चीख-पुकार मच गई. मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
बीड़ी पीने से मना करने पर यात्री पर किया चाकू से हमला⤵️
मामला बीते बुधवार का है। जानकारी के अनुसार दिनेश चंद्र निवासी नानणकोटा डमरा अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ भतरौंजखान से भिकियासैंण के लिए बस में बैठे थे. इस दौरान उनकी पीछे वाली सीट पर यूपी का एक युवक बैठकर बीड़ी पी रहा था। दिनेश ने बस में महिलाएं और बच्चों के सवार होने के चलते युवक को धूम्रपान करने के लिए मना किया। लेकिन युवक नहीं माना। धुंआ होने पर लोगों को परेशानी होने पर दिनेश ने एक बार फिर युवक को टोका तो युवक दिनेश को जान से मारने की धमकी देने लगा।
पीड़ित ने की आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग⤵️
युवक अचानक अपनी सीट से उठा और दिनेश पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में दिनेश के हाथ का अंगूठा और गले में जख्म हो गए। इस दौरान बस में चीख-पुकार मच गई. बस के कंडक्टर ने युवक के हाथ से चाकू छीनकर बस से बाहर कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल दिनेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. मामले को लेकर पीड़ित दिनेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।