उत्तराखंड:( एक भक्ति ऐसी भी) बाबा केदार की भक्ति ऐसी, की दुनिया हैरान

Uttrakhand News: जयपुर के व्यापारी दंपती ने केदारनाथ मंदिर में 31 किलो का चांदी का छत्र एवं जलकलश धारापात्र भेंट किया।

इस दौरान मंदिर के पुजारी, मंदिर समिति के कर्मचारी एवं तीर्थपुरोहितों ने पूजा-अर्चना और शुद्धीकरण किया गया। इससे पूर्व दानीदाता ओंकारेश्वर मंदिर में भी छत्र दान कर चुके हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को केदारनाथ मंदिर में जयपुर के व्यापारी कमलजीत रणावत एवं उनकी पत्नी पूजा रणावत ने 31 किलो वजन का छत्र व जलकलश धारा पात्र मंदिर को दान किया। मंदिर के मुख्य पुजारी टी. गंगाधरलिंग व पंच पंडा रुद्रपुर के सदस्यों की उपस्थिति में दान किया। परंपरानुसार केदारनाथ मंदिर में कपाट खुलते समय छत्र लगाने का अधिकार पंच पंडा रुद्रपुर का है।