उत्तराखंड: यहां 100 से भी ज्यादा भवनों को तोड़ने का हुआ नोटिस जारी!
हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर उच्च न्यायालय में मामला निस्तारित होने के बाद मंगल पड़ाव से ओके होटल तक 101 भवन स्वामियों को दो दिन के भीतर अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम द्वारा जारी किये गए ये नोटिस ।
में 23 अगस्त तक अपने भावनाओं को स्वयं तोड़ने को कहा गया है। ( Notice to Demolish 101 buildings in haldwani )
101दुकानों को नोटिस
सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण किए जाने को लेकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण चिह्नित किया गया था। इसके बाद संबंधित क्षेत्र के लोग उच्च न्यायालय गए थे। प्रशासन ने पुनः दो दिन के भीतर सभी 101 दुकानों को नोटिस दे दिया है। अगर 23 अगस्त तक भवनों को नहीं खाली कर तोड़ा गया तो प्रशासन भवनों को तोड़कर खाली कराएगा
बता दें कि हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर सड़क के मध्य से 12 मीटर दोनों तरफ चिन्हीकरण कर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई थी। इसके बाद मामला हाई कोर्ट में चला गया था। उधर व्यापारियों को नोटिस मिला तो वे तुरंत नगर निगम पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।