उत्तराखंड : लोकगायक संदीप सोनू का नया गीत रिलीज, लोकगायक माया उपाध्याय ने भी दी अपनी मनमोहक आवाज़
Uttarakhand News -बरण्डी बोतला और रीना गाने की अपार सफलता के बाद उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक संदीप सोनू का नया प्रेम गीत “जमन जनम” संदीप सोनू यूट्यूब चैनल से रिलीज़ हो चुका है, इस गीत के माध्यम से काफी अच्छा संदेश भी दिया गया है।
जो लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, इस मे संदीप सोनू और माया उपाध्याय ने अपनी आवाज़ दी है , इस बार इस गीत की खास बात यह है कि इस गीत में अभिनय अमित भट्ट और स्वेता महारा कर रहे है,अमित भट्ट एक जानेमाने उत्तराखंडी अभिनेता है। और कई सुपरहिट गीतों में अभिनय कर चुके है,स्वेता महारा बॉलीवुड,पंजाबी ,हरयाणवी और भोजपुरी एक्ट्रेस है,इस गीत को उत्तराखंड राज्य गीत के लेखक श्री हेमंत बिष्ट जी ने लिखा है। और संगीत नितेश बिष्ट जी ने दिया है,इस गाने का विमोचन मैजिक रेस्टोरेंट हल्द्वानी में किया गया।
इस मौके पे राधा द्विवेदी,मदन गौनिया,नितेश बिष्ट,मोहित बिष्ट,रितेश जोशी,डूंगर महरा,पूरन रूवाली, स्मित तिवारी,सोनू,महिपाल कई अन्य कला प्रेमी मौजूद थे