उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी की नई पहल! 1 या 2 नही बल्कि पूरे 22 नए शहरों को बसायेंगे धामी।

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को विकसित करने में पूरी तरह से लगे हुए हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अब 22 नए शहरों को बसाने की ठानी है , और इस ओर अब काम करना भी शुरू कर दिया है। दरअसल गढ़वाल मंडल में 12 और कुमाऊं मंडल में लगभग 10 नए शहर बसे जाने की संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री धामी ने पंजाब के न्यू महोली की तर्ज पर अब 22 नए शहरों को बसाने का प्लान करते हुए यहां पर पानी ,सड़क, स्कूल ,अस्पताल, बिजली, आदि इंसान की मूलभूत आवश्यकताएं हैं , उन्हें पूरा करने की ओर रुख किया हुआ है । ताकि जल्द से जल्द लोग यहां बस सकें।

उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लगभग 22 नए शहरों को बसाने के लिए काम तेजी से किया जा रहा है । इन नए 22 शहरों को बचाने के लिए जगह भी चयनित कर ली गईं हैं ।

सूत्रों के अनुसार शहरी विकास और आवास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सोलवीं बोर्ड की बैठक में शहरों में विस्तार की संभावनाओं को कम होते देखकर अब नए शहरों को विकसित किए जाने पर जोर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - आगामी मानसून सत्र व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई।

आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नए शहरों की जगह के चयन के लिए मुख्यमंत्री ने 6 टीमों का गठन किया था जिसमें आवास, टाउन प्लानिग, जिला विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीमें शामिल करी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मुख्यमंत्री धामी ने एसडीआरएफ के मुख्यालय में फायर स्टेशन का लोकार्पण किया

गढ़वाल में कहां बनेंगे नए शहर :

कोटद्वार के नजदीक, चिनियालीसौड हवाई पट्टी के नजदीक ,गोचर अलकनंदा तट पर, सिमली के दक्षिण में, भराड़ीसैंण, गैरसैण, डोईवाला, छरबा, सहसपुर, आर्केडिया, रोशनाबाद, रुड़की, बहादराबाद के पूर्वी क्षेत्र में ,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि के इस युवा ने स्वरोजगार को दिया बढ़ावा! सीएम धामी बने इसके जबरा फैन।

कुमाऊं में कहां बनेंगे नए शहर:

अल्मोड़ा ,अल्मोड़ा आइटीबीपी केंपस, रुद्रपुर, सितारगंज, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गौलापार , रामनगर के दक्षिण में, नैनी सैनी के नजदीक।