उत्तराखंड: नगर निगम ने यहां 6,000 छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों को जारी किये नोटिस

राजधानी देहरादून के लगभग 6000 छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों को नगर निगम ने इस विद्या वर्ष में नोटिस जारी किए हैं कर अधीक्षक नगर निगम धर्मेश पैन्यूली ने बताया कि पिछले वर्ष की अगर बात करें तो नगर निगम ने 60 करोड रुपए कर वसूली का टारगेट रखा था इस बार 60 करोड़ से थोड़ा ज्यादा का टारगेट नगर निगम ने रखा है और अगर बात करें अभी तक सभी छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों से 30 करोड रुपए का कर वसूला जा चुका है उन्होंने कहा लगभग 6000 छोटे बड़े प्रतिष्ठानों को नोटिस नगर निगम ने भेज दिए थे इसके अलावा डिफॉल्टर्स की सूची को भी तैयार किया जा रहा है उनको भी जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे धर्मेश पैन्यूली ने बताया की लगभग 50% कर की वसूली हो चुकी है और जो बकाया बकायेदारों पर बचा है उसको नगर निगम

की निरंतर कोशिश है कि जल्द वसूल लिया जाएगा।