उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना! जानिए कहां-कहां होगी भारी बारिश?
मानसून की दस्तक के बाद प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है,मौसम विभाग के मुताबिक एक से दो दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है,हालांकि अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं ।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले दो दिनों तक पिथौरागढ़,चमोली और नैनीताल जनपद को यलो अलर्ट में रखा गया है हालांकि बागेश्वर में इस दौरान ऑरेंज अलर्ट रहेगा,वहीं अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं–कहीं पर भारी बारिश की संभावना भी नजर आ रही है साथ ही आगे मौसम साफ रहने का अनुमान है हालांकि 23 और 24 सितंबर को छुटपुट बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है लेकिन उसके बाद मौसम साफ सहने का अनुमान है,साथ ही इस दौरान भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने की हिदायत दी है।