उत्तराखंड: जिज्ञासा ट्रस्ट द्वारा एक बार फिर से किया गया सराहनीय कार्य, आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को बनाया समर कैंप का हिस्सा

देहरादून आज दिनांक 2 जून 2022 से अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली में जिज्ञासा ट्रस्ट के सौजन्य से समर कैंप लगवाया गया। जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चे जो विभिन्न कारणों से इस तरह की गतिविधियों को सीख नहीं पाते या इसके लिए फीस नहीं दे पाते ,उनके लिए इस समर कैंप का आयोजन करवाया गया। यह कैंप सभी के लिए निशुल्क है।

इस संस्था के संस्थापक द्वारा इसके उद्देश्य बताए गए कि हमारी संस्था का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चे, निराश्रित पशुओ और पर्यावरण के लिए कार्य करना है। इसी उद्देश्य की एक कडी मे समर कैंप का आयोजन सरकारी विद्यालय में किया गया क्योंकि यह संस्था सरकारी विद्यालय के बच्चों को भी वह सब गतिविधियां सिखाने के लिए प्रयासरत है । जिनको वो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण नहीं सीख पाते और ट्रस्ट के संस्थापक श्री बलदेव सिंह पंवार जी व उनके सहयोगियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री खुशीराम रतूड़ी जी एवं समस्त स्टाफ को इस समर कैंप के आयोजन को करवाने के लिए अनुमति प्रदान करने व अपनी सहभागिता देने के लिए धन्यवाद दिया। पहली बार इस कैंप का आयोजन हुआ और हमें अति हर्ष हुआ कि इसमें लगभग 80 से अधिक बच्चों ने अपना नामांकन किया।

इस कैंप में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।इसकी शुरुआत संस्थापक बलदेव सिंह पंवार जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई ।इसमें विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शिल्पा पाल द्वारा देना ह्वैजा गढ़वाली गीत के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसमें सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम( सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन), गीत संगीत, खेल मस्ती आदि से इस दिन की शुरुआत हुई और आगामी 8 तारीख तक इस समर कैंप में विभिन्न तरह की गतिविधियां कराई जाएंगी जिसमें मे पेंटिंग, कढाई, केक बनाना, स्वास्थ्य सुरक्षा, विद्यालय सुरक्षा, आपदा सुरक्षा, कैलीग्राफी,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट , हारमोनियम, मैकरैम वर्क आदि सिखाया जाएगा। इसमें जो बच्चे प्रतियोगिताओं में प्रथम आए उन को पुरस्कृत किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : जिज्ञासा ट्रस्ट द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित समर कैंप का हुआ समापन

सभी बच्चों को ट्रस्ट की तरफ से सुंदर गिफ्ट और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।संस्था द्वारा बुलाए गए विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों जिन्होंने बच्चों को सिखाने के लिए अपना योगदान दिया उनको भी सम्मानित किया जाएगा।समर कैंप की सहयोगी पिंकी पंवार एवं सुनीता रावत के विशेष योगदान एवं आयोजन हेतु ट्रस्ट के संस्थापक जी ने इनका विशेष आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि की यह शिक्षिका बनी दुनिया के लिए मिसाल, जानिए कौन है ये

अन्य सहयोगियों जैसे राजेंद्र रुकमणी ,तिजिंदर सिंह, गुंजिश पूजा रावत, शिल्पा पाल ,धीरेंद्र शर्मा, सुनीता शर्मा , सरिता सोलंकी , श्री दरबान सिंह भंडारी , श्री प्रदीप बहुगुणा , भारती यादव , अनीता पुंडीर, सी पी डडरियाल , राजेश रावत ,जयपाल मनवाल, श्री मनवाल , श्री अनिरुद्ध मंमगाई भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।