उत्तराखंड: इस कंपनी में अचानक से कई महिला कर्मचारी हुई बेहोश! जानिए क्या है पूरा मामला!
उत्तराखंड के काशीपुर में गुरुवार 19 सितंबर को दवा कंपनी में अचानक से एक साथ कई महिला कर्मचारी बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को कंपनी में कोई दुर्गंध फैली, जिसके बाद अचानक से एक बाद एक कई महिला कर्मचारी बेहोश होती चली. इस घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।
काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित एक दवा कम्पनी मे देर शाम अचानक पहली दुर्गंध से फैक्ट्री में कार्यरत आधा दर्जन महिला कर्मचारी बेहोश हो गई। बेहोश हुई सभी महिला कर्मचारियों को आनन फानन में कंपनी की तरफ से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर एक दवा फैक्ट्री में रोजाना की तरह महिला कर्मचारी अपना कार्य कर रही थी कि अचानक से उन्हें घुटन सी महसूस होने लगी और चक्कर आने लगे। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और युवतियां बेहोश हो गयी।
अचानक हुई इस घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और आनन फानन में फैक्ट्री के मैनेजर मनीष प्रताप व उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए बेहोश हुई महिलाओं और युवतियों को मुरादाबाद रोड स्थित स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां काफी देर के उपचार के बाद सभी महिलाएं और युवतियां खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए फैक्ट्री के मैनेजर ने बताया कि फैक्ट्री में अचानक केमिकल गिरने की वजह से फैली दुर्गंध से यह घटना हुई है।