उत्तराखंड: बाजपुर की मनदीप कौर ने आयरलैंड में फहराया तिरंगा, गौरवान्वित पल

Uttrakhand News : शाबाश मनदीप कौर, आपके ऊपर बाजपुर को ही नही बल्कि पूरे राज्य तथा देश को नाज है,

बाजपुर निवासी मनदीप कौर पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। बाजपुर की मनदीप कौर ने आयरलैंड में तिरंगा फहराया है और गोल्ड मेडल जीत कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है ।

मनदीप ने आयरलैंड के डबलिन में आयोजित हुई चौथी नेशनल पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत राज्य व देश का मान बढ़ाया है,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर भालू की दुर्लभ पित्त (अनुमानित 20 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार!

मनदीप ने एस एल थ्री सिंगल कैटेगरी में यूक्रेनियन खिलाड़ी ओसकाना को पराजित कर आयरलैंड पर तिरंगा फहराया है,

ये प्रतियोगिता 12 से 17 जुलाई को आयरलैंड में हुई थी,

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) चुनाव ड्यूटी के लिए सूचना में ढलाई पर होगा मुकदमा

मनदीप कौर , अंतरराष्ट्रीय आर्म्स रेसलर दलजीत गोराया की बहन हैं।

मनदीप कौर और उनके परिजनों को यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।