उत्तराखंड: मौसम विभाग का अलर्ट यह 3 घंटे पड़ेंगे, इन 6 जिलों पर भारी
Uttrakhand News: पिछले 72 घंटे से उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है. अधिकांश जिले में खतरे को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
बात नैनीताल जिले की करें तो यहां 40 से ज्यादा सड़के बंद हैं और कई नदी- नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग और प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए हैं. कुछ देर पहले ही मौसम विभाग ने इमरजेंसी अलर्ट जारी किया है और बताया है कि अगले 3 घंटे में नैनीताल, गढ़वाल, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ मेंभारी बारिश हो सकती है.