उत्तराखंड: नैनीताल जिले में जगह- जगह बनाए जाएंगे कुमाऊंनी स्टाइल के SELFIE POINT
Uttarakhand News: सरोवर नगरी कहे या पर्यटन नगरी, नैनीताल शहर देश विदेश में कई नाम और कई भावों से याद रखा जाता है। पर्यटक नैनीताल को अत्यंत पसंद करते हैं। यही कारण है कि वह गर्मियों से लेकर जाड़ों में नैनीताल का रुख करते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। प्रशासन को चाहिए होता है कि पर्यटक यहां आकर किसी भी तरह से निराश ना हो। उन्हें पर्याप्त सुविधाओं के साथ-साथ मनोरंजन के सभी मौके मिलें।
इसी कड़ी में नैनीताल प्रशासन हमेशा प्रयासरत रहता है। इस बार जिला प्रशासन की ओर से एक और प्लान बनाया गया है। प्रशासन अब जिले में कई जगह कुमाऊंनी शैली के सेल्फी प्वाइंट बनाने जा रहा है। अब नैनीताल आने वाले सैलानी ना सिर्फ नैनीताल की झील के किनारे बल्कि अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर भी सेल्फी प्वाइंट में खड़े होकर सेल्फी ले सकेंगे।