उत्तराखंड:अगर ऐसा हो गया तो हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत, पढ़िए पूरी खबर
Uttarakhand News:कुमाऊं के द्वार से पहाड़ जाने वाले को लिए राहत भरी खबर है। रानीबाग में निर्माणधीन पुल का काम लगभग पूरा हो गया है। पिछले कुछ महीनों से पुल का काम चल रहा था और ऐसे में वाहनों को पार कराने के लिए एक LANE को बीच-बीच में रोकना पड़ रहा है। इस पुल का इस्तेमाल टूरिस्ट सीजन में खूब होता है। सैलानी यहां से भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर की यात्रा करते हैं। पिछले कुछ सालों से मॉनसून में पुलका इस्तेमाल टूरिस्ट सीजन में खूब होता है। सैलानी यहां से भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर की यात्रा करते हैं। पिछले कुछ सालों से मॉनसून में पुल को लगातार नुकसान पहुंच रहा था। पिछले साल बारिश में पुल का एक हिस्सा टूट गया था और इसके बाद नए पुल का निर्माण शुरू हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 अगस्त को पुल का ट्रायल हो सकता है और इसके बाद पुल को शुरू कर दिया जाएगा। पुल पूर्ण रूप से शुरू होने के बाद यात्रियों जाम की वजह से होने वाले सिर दर्द से नहीं जूझना पड़ेगा। कुमाऊं और भाबर को जोड़ने वाले पुल को 7 करोड़ 17 लाख की लागत से तैयार किया गया है। 294 टन का पुल निर्माण कार्यहिलवेज कंपनी ने अपने ऋषिकेश स्थित इंजीनियरिंग वर्कशाप में तैयार किया था। सबसे पहले पुल का आधा पार्ट तैयार कर रानीबाग पहुँच गया था। लोकनिवि विभाग ने अप्रैल 2022 तक पुल निर्माण कार्य पूरा करने को कहा था। बता दें रानीबाग का यह पुल 1965 में बना था।