उत्तराखंड: अगर बनना है ‘पीसीएस’ तो ये खबर है सिर्फ आपके लिए

उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि

:: 14 मार्च, 2024

::

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि

03 अप्रैल, 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)

परीक्षा शुल्क – Net Banking/Debit Card/ Credit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि

03 अप्रैल, 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)

ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन / परिवर्तन करने की तिथि09 अप्रैल, 2024 से 18 अप्रैल, 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे ) तक

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्टार्टअप उत्तराखंड बूट कैंप के तहत चमोली की 11 टीमें राज्य स्तर के लिये चयनित!

अति महत्वपूर्ण निर्देश

(1) उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी अधिसूचना संख्या 168/XXXVI(3)/2023/10(01)/2023, दिनांक 27 अप्रैल, 2023 द्वारा उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षाओं (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अधिनियम-2023 प्रख्यापित किया गया है। किसी भी दुराचरण के लिए अभ्यर्थी के खिलाफ उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षाओं (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अधिनियम-2023 समय-समय पर यथा संशोधित के प्राविधानानुसार कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भई वाह! दनादन सरकारी भर्ती , अगर आपको चाहिए सरकारी नौकरी तो यह खबर आपके लिए है

(2) अभ्यर्थी उर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षण से सम्बन्धित श्रेणी / उप श्रेणी का अंकन ऑनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें। आरक्षण का दावा न किये जाने की दशा में रिट याचिका (स्पेशल अपील) संख्याः 79/2010 राधा मित्तल बनाम उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में मा० उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा पारित आदेश दिनांक 08.06.2010 तथा विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) नं० (एस) 19532/2010 में मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ कदापि अनुमन्य नहीं होगा। आरक्षण विषयक प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थी द्वारा धारित करना आवश्यक है।