उत्तराखंड: उत्तराखंड की पुलिस का माननीय चेहरा सामने आया, जानिए कैसे
देहरादून: एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस ने रायवाला में एक व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचा लिया। दरअसल आर्थिक रूप से काफी दिनों से दबाव में चल रहे एक व्यक्ति ने गलत कदम उठाने के लिए जंगल का रुख किया तो तत्परता दिखाते हुए पीछे पीछे पुलिस भी जंगल पहुंच गई। पुलिस ने मित्र पुलिस होने का वादा निभाते हुए व्यक्ति को बचा लिया।
रायवाला के थाना अध्यक्ष भवन चंद्र पुजारी ने जानकारी दी और बताया कि रविवार को रायवाला के प्रतीत नगर के रहने वाले संजय कुमार अग्रवाल ने अपने भाई ललित मोहन बत्रवाल के घर से कहीं बिना बताए चले जाने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके भाई परेशान चल रहे हैं और गलत कदम उठा सकते हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स को तुरंत अलर्ट भेजा गया। सबसे पहले ललित मोहन के मोबाइल की लोकेशन पता लगाई गई। जिससे पता चला कि वह इस वक्त रायवाला से 38 किलोमीटर दूर रानी पोखरी के अंतर्गत जंगल क्षेत्र से नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क के पास है। जिसके बाद तुरंत रानीपोखरी के थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा से संपर्क साधा गया।
इतने में थानाध्यक्ष जब जंगल पहुंचे तो देखा कि ललित एक पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने तुरंत उसे रोका और समझा बुझाकर परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ के दौरान ललित मोहन ने बताया कि उसने निजी कंपनी में कई लोगों से 30 से 35 लाख निवेश करवाए थे। लेकिन अब कंपनी पैसा वापस नहीं कर रही है। जिसकी वजह से वह आत्महत्या करने के लिए घर से निकला था। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।