उत्तराखंड: यहां कांग्रेस के पक्ष में दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस!
उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लिए नामांकन वापिस होने थे,जिसको लेकर कांग्रेस अपने रूठों को नामांकन वापिस कराने में लगी रही। गैरसैंण में भी दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया। इसकी जिम्मेदारी संगठन से जुड़े लोगों के साथ साथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता हरिकृष्ण भट्ट व चमोली कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत व एक पूर्व कद्दावर कांग्रेसी को दी गई थी,जो अपने राजनीतिक हुनर से इसमे सफल भी हुए। इसको लेकर हरिकृष्ण भट्ट ने कहा कि जिन लोगों ने पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन करवाया था उन्होंने आज कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपना नामांकन वापिस ले लिया है व कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी को अपना समर्थन दिया है।
कुंवर रावत व सुरेंद्र बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में लिया नाम वापस।⤵️
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाले पूर्व सभासद कुंवर सिंह रावत ने आज अपना नामांकन वापस लेते हुए नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी मोहन भंडारी को अपना समर्थन देते हुए कहा कि वो कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही होने के नाते अपना पूर्ण समर्थन कांग्रेस पार्टी को दे रहे हैं।
वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी करने वाले पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने भी अपना नामांकन वापस लेते हुए कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के एक पुराने सिपाही हैं व कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी के समर्थन में अपना नाम वापस लिया है। कहा कि वो पूरे दमखम के साथ कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे।
प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट बोले कांग्रेस एक परिवार की तरह⤵️
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री व चुनावी रणनीतिकार हरिकृष्ण भट्ट ने कहा कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता त्याग की परिमूर्ति है।कहा कि सुरेंद्र बिष्ट व कुंवर रावत ने पार्टी प्रत्याशी के हाथों को मजबूत करने के लिए बड़ा निर्णय लेकर अपना नाम वापस लेकर कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। कहा कि कांग्रेस एक परिवार की तरह है और पूरे जी जान से चुनाव लड़ने जा रही है।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी को एक जुट होकर ये चुनाव लड़ना है। कहा कि हम सभी कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए संकल्पित हैं।
मोहन भंडारी ने कहा ये लड़ाई संघर्ष बनाम परिवारवाद की लड़ाई।⤵️
कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्वश्त हैं। वहीं उन्होंने अपने समर्थन में नाम वापस लेने के लिए सुरेंद्र सिंह बिष्ट व कुंवर रावत को धन्यवाद दिया। मोहन भंडारी ने कहा कि ये लड़ाई उनके साथ-साथ आम जनता के संघर्ष व परिवारवाद की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण के लिए आज संघर्ष और विकास की बहुत जरूरत है कहा कि हम सभी गैरसैंण के विकास के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं। कहा कि परिवारवाद की राजनीति को इस बार गैरसैंण की जनता मुहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। उन्होंने सभी से उनके पक्ष में सहयोग व मतदान करने के अपील की है।