उत्तराखंड: यहां इनोवा कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पे ही मौत!

पोंटा रोड आदूवाला गावं गेट के पास एक वाहन सड़क दुर्घटना घटित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी हरबर्टपुर सनोज कुमार मय फोर्स के मौके पर पंहुचे। जिनके द्वारा घटनास्थल पर जाकर पाया गया कि एक टैक्सी वाहन इनोवा (PB01C 2425) व मोटरसाइकिल (UK07 FW 6951) स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति राजुल पुत्र अयूब निवासी ग्राम तिमली उम्र 30 वर्ष विकासनगर जिला देहरादून की मृत्यु हो गयी है व मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य छोटे बच्चे को विवेकानंद हॉस्पिटल अस्पताल धर्मावाला सहसपुर भेजा गया। जिसके पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है व इलाज चल रहा है। मौके से दोनों वाहनों को पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया है।वहीं दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्ट की कार्यवाही की जा रही है।