उत्तराखंड- मेहनत का मिला इनाम, विजय को मिला 2022 का यह सम्मान!

ऋषिकेश- ऋषिकेश निवासी विजय कर्नाटक को देहरादून स्थित तुलाज इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में ग्लोबल एजुकेशन एंड कॉर्पोरेट लीडरशिप और तुलाज इंजीनियरिंग कॉलेज ने संयुक्त रुप से प्रेमचंद अग्रवाल , वित्त & शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा बेस्ट फेकल्टी अवार्ड 2022 से नवाजा है।

उनको यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में उतकृष्ट कार्य करने पर दिया गया है। इसके पूर्व भी उन्हें अनेक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । विजय कर्नाटक लगभग 5 वर्ष से शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में कार्यरत है।


विजय कर्नाटक वर्तमान में रुड़की स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी में कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं तथा सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते है ।

यह भी पढ़ें 👉  भई वाह! इस अफसर का जवाब नहीं, 2 नही 4 नही दिलवाए पूरे 42 लाख वापस!

हाल ही में विजय कर्नाटक की पत्नी गरिमा पांडे को भी अमर उजाला द्वारा टीचर ऑफ द ईयर – 2022 से नवाजा जा चुका है। गरिमा पांडे ऋषिकेश स्थित निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल में पीजीटी पॉलिटिकल साइंस की शिक्षिका है। विजय कर्नाटक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता तथा अपनी पत्नी गरिमा पांडे को देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *