उत्तराखंड: यहां हुआ हादसा! जान पड़ी मुसीबत में!

उत्तरकाशी-/ आज सुबह 9 बजे गंगनानी से आगे हुआ एक हेलीकॉप्टर हादसा.प्राइवेट कम्पनी का बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर. गंगोत्री कि और जा रहा था ये हेलीकॉप्टर. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग व पुलिस. 5 से 6 यात्री सवार थे जिसमें सवार दो लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं। उक्त स्थान हेतु पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT , टीम 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDOभटवाड़ी, राजस्व टीम रवाना की गई है।

गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना की गई,वहीं पोस्ट उजेली से उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में दूसरी टीम रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News- मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से रामनगर की इस समस्या का हुवा समाधान

SDRF टीम भटवाड़ी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि हेलीकॉप्टर लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। टीम द्वारा घटनास्थल पर बेस बनाकर खाई में उतरने का रेस्क्यू कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- Pawandeep Rajan और Arunita की जोड़ी ने मचाया धमाल, नाचने को मजबूर हुए सभी घरवाले, देखिए "बड़े अच्छे लगते हैं 2" में

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF है। यह हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे। हेलीकॉप्टर में कुल 07 व्यक्ति सवार थे, जिनमें 01 पायलट और 06 यात्री शामिल हैं। SDRF द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।