उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका! 200 से ज्यादा पदों पर आई भर्ती, पढ़िए पूरी खबर
UKPSC Recruitment देहरादून- उत्तराखंड के बेरोजगार युवकों के लिए एक और अच्छी खबर है की धामी सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभिन्न भर्तियों को जो कराने की जिम्मेदारी दी थी उस पर एक और भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है ।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग UKPSC ने कारागार विभाग अन्तर्गत उत्तराखंड बंदी रक्षक भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक तौर पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस भर्ती UKPSC Bandi Rakshak Bharti 2022 के तहत समूह ‘ग’ 238 के पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है।
UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर उत्तराखंड बंदी रक्षक रिक्रूटमेंट 2022 UKPSC Jail Guard Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी www.ukpsc.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को निर्धारित तिथियों में पूर्ण कर सकते है।