उत्तराखंड: घोर कलयुग का सबूत! यहां तीन बच्चों की मां को प्रेमी संग पकड़ा रँगे हाथ !

उत्तराखंड में ऋषिकेश के हरिपुरकला ग्राम सभा में तीन बच्चों की मां को एक नाबालिग से प्यार हो गया। इसका पता परिजनों को चला, तो पुलिस स्टेशन में हंगामा हो गया। महिला के पति और नाबालिग लड़के के परिजन महिला को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं हुई। यहां तक कि उसने नाबालिग से शादी न होने पर खुदकुशी की धमकी तक दे डाली थी। ऐसा सुन पुलिस वाले भी परेशान हो गए थे। काफी देर चले विवाद में पुलिस ने बामुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया। लेकिन एक बार समझौता होने के बाद महिला ने दोबारा हंगामा कर दिया।

इस पर पुलिस को महिला के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिपुरकला में रहने वाली एक महिला को नाबालिग से प्यार हो गया। दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ी, तो साथ जीने मरने की कसमें खा ली। धीरे- धीरे प्यार का यह सिलसिला आगे बढ़ा। इसकी भनक महिला के पति और नाबालिग के परिजनों को लगी।मंगलवार को उन्होंने महिला और नाबालिग को एक स्थान पर साथ बैठे हुए पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ही ओर से हंगामा शुरू हो गया। मामला बढ़ने पर महिला का पति और नाबालिग के परिजन रायवाला थाने पहुंचे। महिला ने नाबालिग से शादी नहीं होने पर खुदकुशी करने की कई बार धमकी दी। पुलिस ने बमुश्किल दोनों पक्षों के लोगों को समझाया, इसके बाद वह वापस लौट गए।थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि एक बार समझौते के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन महिला ने दोबारा हंगामा कर दिया। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए महिला पर शांति भंग की धारा में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करलिया। बताया कि आरोपी महिला को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। अचरज की की बात यह है कि यह महिला पहले से शादीशुदा है और 3 बच्चों की मां है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *