उत्तराखंड: यहां लाखों की रकम लेकर फरार हुआ सुनार!

चमोली के नंदानगर में गहने बनाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये और सोने की ठगी करने के बाद अब जिले के ही पीपलकोटी में भी इसी प्रकार की घटना सामने आ रही है।अभी तक ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस चौकी या थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई हैं।लेकिन बीतें दो माहा से पीपलकोटी बाजार में सुनार की दुकान बंद होने पर लोगों को उसके भाग जाने का अंदेशा है।

पीपलकोटी चौकी इंचार्ज लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण का कहना है कि करीब दो माह पहले मकान मालिक ने सुनार के द्वारा दुकान का किराया न देने की मौखिक शिकायत की थी। लेकिन मकान मालिक ने न तो उसका पुलिस सत्यापन करवाया था,न ही उसे सुनार के घर का पता मालूम है ।पैसे लेकर गायब होने के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलीं है। शिकायत मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक फ़रार सुनार आसपास के गांवों में जाकर लोगों से गहने बनाने की डिमांड लाता था,साथ ही एडवांस के तौर पर लाखों की रकम लेकर भी आता था।घटनाक्रम में भी ऐसे ही कुछ हुआ।सुनार गांवों से लाखों की रकम इकटठी करके लाया और अब गायब हो गया है।स्थानीय लोगो के मुताबिक दो माह से बाजार स्थित सुनार की दुकान भी नहीं खुली है।ग्राहक अगर फोन कर रहे तो वह किसी का फोन रिसीव भी नहीं कर रहा है।अब ऐसे में ग्रामीण अपने पैसे को लेकर चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि की यह बेटी बनी मिस उत्तराखंड, दीजिये बधाई

चमोली के दूरस्थ गांव कलगोठ निवासी सहदेव सिंह रावत ने बताया अकेले ही उनके गांव से लाल सिंह रावत,शिव सिंह,धन सिंह,भवान सिंह,शिव सिंह रावत सहित गांव के कई अन्य लोगो ने जेवर बनाने के लिए इस सुनार को एडवांस के तौर पर पैसे दिए थे.पल्ला,जखोला किमाणा आदि गांव के लोगों के भी इसी सुंनार के पास पैसे फंसे हए हैं।मगर वह दो माह से पीपलकोटी से गायब है।लोगों को अब अपनी रकम के डूब जाने का डर सता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *