उत्तराखंड: चुनाव आयोग ने कांग्रेस को जारी किया नोटिस,24 घंटे में मांगा जवाब।
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अवैध शराब मामले पर बीजेपी व भाजपा पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी पर जो आरोप लगाए थे वो जांच में तथ्यहीन पाए गए है। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस को नोटिस भेजकर 24 घंटे में इस मामले को लेकर जवाब मांगा है।
बता दें कि बीतें दिनों पौड़ी के सतपुली स्थित शराब के बॉटलिंग प्लांट में करीब 9 हजार शराब की पेटियां मिली थी, शराब की कई पेटियां अवैध तरीक़े से स्टोर किए जाने की शिकायत कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निर्वाचन आयोग व आबकारी विभाग से भी की गई थी। कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि सतपुली के बॉटलिंग प्लांट में अवैध रूप से शराब रखी गई है और ये बीजेपी की है. शिकायत के बाद प्लाट का सीज कर दिया गया था,हालांकि आबकारी विभाग की जांच में शराब वैध पाई गई। आबकारी विभाग की जांच में सामने आया कि शराब की ये पेटियां प्लाट बंद होने से पूर्व ही यहां पर थी।लेकिन अब चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल को नोटिस जारी कर 24 घंटों के भीतर जवाब देनें को कहा गया है। वहीं 24 घण्टे के भीतर जवाब नहीं देने पर गणेश गोदियाल पर कार्यवाही करने की बात कही है।,जिससे अब गोदियाल की मुशिकलें बढ़ सकती हैं।