उत्तराखंड: देवभूमि के प्रमोद ने पास की नेट परीक्षा, दीजिये बधाई
Uttarakhand News : आज उत्तराखंड के युवा देश के कोने कोने में हमारे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं । ऐसे कई उदाहरण हमारे पास है जिनसे साबित होता है कि देवभूमि रहने वाले लोग भी कम प्रतिभावान नहीं। फिर चाहे वो बेटा हो अथवा बेटी हो ।
आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू कराने जिसने अपनी काबलियत के दम पे अपनी इक अलग पहचान बनाई है
दरअसल राम चन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के इतिहास विभाग के छात्र प्रमोद सिंह के ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट( जे आर एफ) की परीक्षा पास कर ली है और उनकी इस सफलता पर विभाग एवं महाविद्यालय के छात्रों एवं प्राध्यापकों ने खुशी जाहिर की है ।
प्रमोद की इस सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने छात्र को बधाई दी,और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। प्रो गैरोला ने छात्र के चयन पर विभाग के सभी प्राध्यापकों को भी बधाई दी। इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉ रमेश सिंह ने छात्र प्रमोद को हार्दिक शुभकामना के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की ।
विभाग के प्राध्यापक डॉ शिवम ने भी छात्र की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। प्राध्यापिका डॉ अंजना रावत ने भी छात्र प्रमोद को बधाइयाँ दी साथ ही विभाग के अन्य छात्रों को भी कठिन मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया।