उत्तराखंड: देवभूमि की सेमिका ने किया कमाल! दीजिए बधाई!

Uttarakhand News: देवभूमि के युवा और युवतियां सदा ही अपनी मेहनत और लगनशीलता के लिए जानी जाती रही है। देवभूमि के युवाओं ने आज हर जगह अपनी सफलता का परचम लहराया है इसी क्रम में आज हम बात करने जा रहे हैं देवभूमि की सेमिका के बारे में। जिन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2016 में उत्तराखंड पुलिस की एसआई सोमिका ने उत्तराखण्ड राज्य में पहला स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया है। वर्तमान में सोमिका पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड में तैनात हैं।
एसआई सोमिका अधिकारी ने पिथौरागढ़ डिग्री कालेज से बीएससी की पढाई पूरी करने के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से कानून की परीक्षा प्राप्त की। साल 2008 में सोमिका अधिकारी पुलिस उप निरीक्षक पद पर भर्ती हुयी। लेकिन इसके बावजूद सोमिका ने अपने इरादों में कभी कमी नही आने दी और सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा -2016 में अपनी प्रतिभा और लगन के दम पर सफलता हासिल कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया है।