उत्तराखंड: देवांश ने बिना कोचिंग के पास की UPSC की परीक्षा , (दीजिये बधाई )
Uttarakhand News : उत्तराखंड के युवा अब किसी क्षेत्र में पीछे नही हैं । परीक्षा में सफल होने वाले ज्यादातर प्रतियोगी ऐसे हैं, जिन्होंने घर पर रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और इसमें सफल भी रहे। रामनगर में रहने वाले देवांश पांडेय ऐसे ही सफल प्रतिभागियों में से एक हैं। कानिया निवासी देवांश पांडेय ने यूपीएससी की परीक्षा 201वीं रैंक के साथ पास की है। उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता पाई है। देवांश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. भारत नंदन पांडेय के पौत्र हैं। पढ़ाई में बचपन से ही होनहार रहे देवांश सिविल सेवा में जाने का सपना देखते थे, इसे पूरा करने के लिए उन्होंने खूब मेहनत भी की।
पंतनगर विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने वाले देवांश ने घर पर रहकर परीक्षा की तैयारी की और अपने ख्वाब को पूरा करने में जुट गए । देवांश के पिता गोविंद बल्लभ पांडेय नैनीताल हाईकोर्ट में सेक्शन अधिकारी हैं। देवांश की सफलता पर परिवार में खुशी की लहर है। परिजनों ने बताया कि देवांश ने इस परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली थी। घर पर ही रह कर तैयारी की थी। बेटे ने इसके लिए काफी मेहनत की है और उसे इसका फल मिला है। देवांश की सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।