Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड: बढ़ सकता है ठंड का प्रकोप! जानिए कैसा रहेगा राज्य में मौसम!

देहरादून– उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। अगले तीन दिन यानी 16 जनवरी तक ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने मैदानों में शीतलहर, घने कोहरे एवं पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार एवं यूएसनगर में 16 जनवरी तक शीत दिवस रहने की संभावना है। बुजुर्गों, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त सर्तकता बरतने की जरूरत है। हरिद्वार, यूएसनगर समेत दून, पौड़ी, नैनीताल के मैदानी इलाकों मेंघने कोहरे का येलो अलर्ट है। वहीं 17 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य में नई शिक्षा नीति के तहत ऐसी होगी पढ़ाई

मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने वीडियो संदेश में कहा कि पिछले सालों में पोस्ट मानसून सीजन नवंबर से जनवरी में सामान्य वर्षा एवं बर्फबारी नहीं हुई। इस बार कुछ ज्यादा ही कम बारिश है। इसका प्रभाव सूखी ठंड के रूप में देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - जिलाधिकारी ने हल्द्वानी शहर का स्थलीय निरीक्षण किया